After the announcement of election dates in five states including Uttar Pradesh by the Election Commission, there will be assembly elections in UP in 7 phases. It will start from February 10. After the announcement of the dates, the focus of all political parties in the five states should be more sharp. All the parties are pushing for the political crown from AD to the top. In UP, it is getting the most 'controversy'.PM Modi had used the word red cap for SP in one of his statements. After this statement of PM and verbal attack on SP, Samajwadi Party patriarch and former CM Mulayam Singh Yadav has retaliated.Mulayam Singh PM On Modi's red cap statement, he said that the big leaders of BJP have become upset with the red cap.
चुनाव आयोग की तरफ से उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनावी तारीखों की घोषणा के बाद यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे.इसकी शुरुआत 10 फरवरी से होगी.तारीखों के ऐलान के बाद सभी पॉलिटिकल पार्टीज का पांचों राज्यों में फोकस और ज्यादा तेज हो गया है.सभी पार्टी सियासी ताज के लिए एडी से लेकर चोटी तक का जोर लगा रही है.यूपी में इसे लेकर सबसे ज्यादा 'माथापच्ची' हो रही है.पीएम मोदी की ओर से 'लाल टोपी' पर दिए गए बयान के बाद इस पर खूब सियासत हो रही है.पीएम मोदी ने अपने एक बयान में सपा के लिए लाल टोपी शब्द का इस्तेमाल किया था.पीएम के इस बयान और सपा पर जुबानी हमले के बाद समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव ने ने पलटवार किया है.मुलायम सिंह ने पीएम मोदी के लाल टोपी वाले बयान पर कहा कि बीजेपी के बड़े नेता लाल टोपी से परेशान हो गए हैं.
#Uttarpradeshelection2022 #mulayamsinghyadav #Narendramodi
Uttar pradesh election 2022, UP assembly election 2022, up news, up election, up assembly election 2022, red cap, mulayam singh yadav, akhilesh yadav, bjp, Narendra modi, लाल टोपी, यूपी विधानसभा चुनाव, 2022, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, समाजवादी पार्टी,oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़